SHIVPURI NEWS- तहसीलदार ने पकडी हरे महुआ की लकडी से भरी ट्रॉली,थाने में रखबा दी

शिवपुरी। जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम उपसिल में आज तहसीलदार अजय परसेडिया ने हरी महुआ की लकड़ियों से भरी ट्रॉली को पकड़ा है जिसे पोहरी थाने में सुपुर्दगी के तौर पर रखवा दिया गया है। जानकारी के अनुसार तहसीलदार अजय परसेडिया को ग्राम कोटवार से सूचना मिली कि हरे महुआ की लकड़ियों से ट्रॉली भरकर जा रही है जिस पर तत्काल तहसीलदार मौके पर पहुंचे ओर देखा कि महुआ के पेड़ की लकड़ियां भरकर ले जाई जा रही है। जहां तहसीलदार ने आगामी कार्यवाही करते हुए ट्रॉली को पोहरी थाने में सुपर्द कर प्रतिवेदन बनाकर बन विभाग की ओर भेजा जा रहा है।
Advertisement