तेज रफ्तार बाईक चालक पीछे से ट्रक में जा घुसा,मौत,शिनाक्त में जुटी पुलिस

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे दीगोद चिटौरा गांव से आ रही है। जहां एक तेज रफ्तार बाइक चालक पीछे से ट्रक में घुस गया। जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं उसकी बाइक बुरी तरह से चकनाचूर हो गई। हादसे के बाद जहां ट्रक चालक मौके से फरार हो गया वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की एंबुलेंस के पायलट देवेंद्र यादव ने घायल बाइक चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहाँ युवक ने इलाज के बाद दम तोड़ दिया।

एंबुलेंस के चालक देवेंद्र यादव ने बताया कि बदरवास थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले दीगोद चिटोरा गांव के बीच एक्सीडेंट की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद में मौके पर पहुंचे और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार बाइक चालक पीछे से ट्रक में घुस गया। जिसके बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घायल युवक के पास ना मोबाइल मिला ना ही कोई दस्तावेज जिससे उसकी पहचान हो सकी। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *