कोहरे के चलते गहरा कुंआ नहीं दिखा,60 साल का बुजुर्ग कुएं में जा गिरा

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के गूंगरीपुरा गांव से आ रही जहां आज सुबह ज्यादा कोहरा होने की वजह से एक बुजुर्ग कुएं गिर गया। गनीमत रही कि कुएं में पानी कम था। इसकी वजह से बुजुर्ग की जान बच गई। बुजुर्ग को कुछ घंटों बाद कुएं से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार बैराड़ थाना क्षेत्र के गूगरीपुरा के रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग काशीराम जाटव अपने खेत की रखवाली के लिए गुरुवार की रात खेत पर ही सो गए थे। आज शुक्रवार की सुबह बुजुर्ग उठ कर हाथ मुंह धोने के लिए कुएं की ओर जा रहा था लेकिन कोहरा अधिक होने के चलते बुजुर्ग 30 फीट गहरे कुएं में गिर गया।
बता दें कि सुबह 9 बजे जब बुजुर्ग रोज की तरह घर चाय पीने नहीं पहुंचा तब परिजन तलाशते हुए खेत पर पहुंचे जहां बुजुर्ग कुएं में मिला। बुजुर्ग को खटिया और रस्सी की मदद से बाहर निकाला गया। बताया गया है कि बुजुर्ग नजरें कमजोर थी और कोहरा अधिक होने से ये घटना घटित हो गई साथ ही कुएं में कम पानी होने के चलते बुजुर्ग की जान बच गई। बुजुर्ग का उपचार जिला अस्पताल में कराया जा रहा है।