17 साल की युवती की सगाई की बात चली,सगाई नहीं हुई तो उसे ही BF बनाकर उसके साथ भाग गई, गुना में मिली

शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते दिनों घर से गायब एक नाबालिग को पुलिस ने आज गुना से दस्तयाब कर लिया है। उक्त किशोरी के अब पुलिस बयान दर्ज कर आगे की कार्यवाही करेंगी।

जानकारी के अनुसार बीते 13 दिसम्बर को टीला गांव की एक महिला ने पुलिस थाना इंदार में शिकायत करते हुए बताया कि उसकी 17 साल की किशोरी घर से अचानक गायब हो गई है। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।

उसके बाद पुलिस को अब सूचना मिली कि उक्त युवती गुना में रह रही है। जिसपर से पुलिस गुना पहुंची और युवती को बरामद कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में युवती ने बताया है कि पहले उसकी सगाई की बात गुना के बलवीर आदिवासी से चल रही थी। जिसके चलते उन दोनों की फोन पर बात होने लगी।

परंतु उसके बाद परिवार ने उन दोनों की शादी नहीं की। जिसके चलते दोनों परेशान होने लगे। और दोनों ने भागकर शादी करने का निर्णय लिया। हांलाकि अभी किशोरी के बयान दर्ज नहीं हुए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *