शादी के बाद ससुराल में ही पडौसी हो गया प्रेम,अब पति को छोड BF के साथ LIV-IN में रह रही है,पुराना पति धमका रहा है

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां आज एक महिला ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए पहले पति के ससुरालजनों पर मारपीट करने और हाथपैर काटने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत अब युवती ने पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया से की है।
पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए सिम्मी कुशवाह ने बताया है कि उसकी शादी डेढ साल पहले करमाज खुर्द के गोलू पुत्र दिनेश कुशवाह से हुई थी। शादी के बाद से ही गोलू और उसके परिवार के लोग उसे प्रताणित करने लगे। जिसके चलते उसने अपने ही ससुराल के पास में रहने बाले रवि कुशवाह से प्यार हो गया। और सिम्मी ने अपने पति को छोडकर अब रवि पुत्र रामचरण कुशवाह निवासी करमाज खुर्द के साथ लिव इन में रहने लगी।
पीडिता का आरोप है कि अब वह रवि के साथ खुश रह रही है। परंतु यह बात उसके पुराने ससुरालजनों को नहीं भा रही। जिसके चलते अब वह उसे प्रताणित करने लगे। पीडिता का आरोप है कि उससे ससुराल जन गोलू पुत्र दिनेश कुशवाह, हल्के पुत्र पीतम कुशवाह, छोटू पुत्र रामकिशन कुशवाह, मोहन पुत्र पीतम कुशवाह निवासीगण ग्राम करमाज खुर्द थाना सिरसौद जिला शिवपुरी द्वारा प्रार्थिया व उसके पति रवि तथा उसके परिवारजन को लाठी-लुहांगी, एवं कट्टे से लेस होकर उसके ट्यूवबैल पर बने मकान के पीछे आकर कट्टे से फायर किए। पीडिता को डर है कि आरोपी पति और उसके ससुरालजन उसके पति के साथ कोई बारदात कर सकते है।