यमराज पास खडा कर पुलिस ने लोगों को समझाया, हेलमेट नहीं लगाया तो यह अपने साथ ले जाएगें

बैराड। जिले में बिना हेलमेट के बाईक चला रहे लोगों पर पुलिस लगातार शक्ति से पेश आ रही है। लगातार यहां प्रशासन लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है। परंतु उसके बाद भी पुलिस समझने को तैयार नहीं है। इसी अभियान के चलते आज बैराड पुलिस ने रोड पर यमराज को खडा कर लोगों को हेलमेट लगाने का आग्रह किया।
बैराड थाना प्रभारी नवीन यादव और उपनिरीक्षक अरविंद चौहान ने बताया है कि आज बैराड में पुलिस ने चैकिंग पॉईंट के दौरान एक युवक को यमराज बनाकर लोगों को जागरूक किया। पुलिस ने लोगों को समझाया कि अगर आप बिना हेलमेट के गाडी चला रहे है तो यमराज को बुला रहे है। अगर सुरक्षित रहना है तो आपको हेलमेट लगाना होगा।
Advertisement