4600 रूपए की सिगरेट खरीदी: साथी से पैसे लाकर देने की कहा और सिगरेट लेकर भाग गया,घटना CCTV में कैद

शिवपुरी। शहर में धोखाधडी के मामले सामने आते रहे है। यह शातिर बदमाश एक के बाद एक धोखाधडी की बारदातों को अंजाम देते है। ऐसा ही मामला आज कोलारस से प्रकाश में आया है। जहां एक शातिर बदमाश ने एक दुकानदार को चूना लगाते हुए 4680 रूपए की सिगरेट लेकर फरार हो गया। यह पूरी घटना सीसीटीव्ही में कैद हो गई।
जिले के कोलारस कस्बे के व्यापारी शुभम बिंदल ने बताया कि वह बैंक ऑफ इंडिया के सामने किराना की दुकान संचालित करता है। आज दोपहर 1 बजाकर 20 मिनट पर एक अज्ञात युवक दुकान पर पहुंचा था। उसने सिगरेट की तीन बड़े पैकिट मांगे थे। पैकिट के 4680 रुपए उसने अपने दुकान के बाहर बाइक पर बैठे साथी से लाकर देने की बात कही थी। इसके बाद वह सिगरेट के तीनों पैकिटों को लेकर गया और अपने साथी के साथ बिना पैसे दिए बाइक पर सवार होकर भाग गया। इसकी शिकायत कोलारस थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।