चायना हत्याकांड: बैराड में ब्राह्मण समाज के लोगों ने टीआई यादव को किया सम्मानित

शिवपुरी। बीते 10 अक्टूबर 2023 को बैराड में हुए दिन दहाडे लूट के उद्देश्य से हत्या के मामले को पुलिस ने तीन माह बाद ट्रेस करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में पुलिस ने अभी तक 6 आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे है।
इस हत्याकाण्ड के बाद ब्राह्मण समाज में इस मामले को ट्रेस करने में सफलता नहीं मिलने पर समाज और परिजनों में गुस्सा देखने को मिला था। इस मामले में पुलिस ने कडी मशक्कत के बाद एसपीडीओपी सुजीत भदौरिया और टीआई नवीन यादव की टीम ने इस मामले का खुलासा करते हुए 6 आरोपीयों को दबौचने में सफलता हासिल की। इसे लेकर कल शिवपुरी में ब्राह्मण समाज ने एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया को सम्मानित किया था। और आज इसी के चलते समाज के लोगों ने एकजुट होकर थाना प्रभारी नवीन यादव का सम्मान किया।
Advertisement
