मैं दुर्गा ही कमजोर नहीं की 4 साल की जानवी से मिलने दिल्ली से शिवपुरी सेल्फी लेने आए लपेटे में नेताजी के कवि चिराग जैन

बदरवास। कहते है प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नहीं होती। उम्र चाहे कुछ भी हो प्रतिभा छुपाए छुप नहीं सकती। ऐसा ही मामला आज बदरवास में देखने को मिला। जहां बीते दिनों कोलारस से बायरल एक वीडियों को देखकर दिल्ली से प्रसिद्ध कवि चिराग जैन बदरवास आए। चिराग जैन बदरवास सिर्फ इसलिए आए क्योंकि वह सिर्फ इस बिटिया के साथ सेल्फी लेना चाहते थे।
दरअसल आज जिले के बदरवास नगर में संचालित बीटी स्कूल की एक बिटिया जानवी पुत्री महेश कुशवाह उम्र 4 साल का कविता मैं दुर्गा हूं कमजोर नहीं पढ़ते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसे कवि चिराग जैन ने देखा और अपनी फेसबुक से पोस्ट करते हुए लिखा कि इस बच्ची को कोई जानता हो तो मुझे इसका संपर्क सूत्र उपलब्ध कराए मैं इसके साथ सेल्फी लेना चाहता हूं।
इस वीडियो को दो लाख लोगों ने देखा और बीटी स्कूल के संचालक घनश्याम शर्मा ने चिराग जैन से संपर्क कर उन्हें आमंत्रित किया। चिराग जैन देश के बड़े प्रसिद्ध कवि हैं जो लपेटे में नेताजी, वाह भाई वाह आदि शो में टीवी चैनल पर कविता सुनाते दिखते हैं।
कवि चिराग जैन के मुख्य आतिथ्य में बीटी स्कूल में बाल कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चिराग जैन, विशिष्ट अतिथि प्रदीप दुबे सुकून शिवपुरी, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के धर्मेंद्र चतुर्वेदी, संजय झा एवं घनश्याम शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। पहले सत्र में बीटी स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों ने सुप्रसिद्ध कवियों की एक से बढ़कर एक कविताएं सुनाईं जिन्हें उपस्थित अतिथियों द्वारा खूब सराहा गया।
दूसरे सत्र में विशिष्ट अतिथि शायर सुकून शिवपुरी ने शायरी एवं गजल पढ़ी उसके बाद अतिथि निकुंज शर्मा ने एक गीत पढ़ा फिर संचालक घनश्याम शर्मा ने एक गीत पढ़ा और अंत में मुख्य अतिथि चिराग जैन ने बच्चों से बातचीत की और कविताएं सुनाईं। सभी अध्यापक और अध्यापिकाओं ने बच्चों की तैयारी करवाई थी जिसकी अतिथियों ने प्रशंसा की। अंत में आभार व्यक्त किया गया और सभी बच्चों ने कवि चिराग जैन से ऑटोग्राफ लिया।