शहर की पॉश कॉलोनी में हो रहा था मोबाईल टावर का निर्माण, रेडिएशन का खतरा, कॉलोनी के लोगों ने काम रूकवाया

शिवपुरी। खबर शहर की पॉश कॉलोनी श्रीराम कॉलोनी से आ रही है। जहां आज एक मोबाईल कंपनी के टावर लगाने को लेकर कॉलोनी के लोगों ने हंगामा करते हुए काम रूकवा दिया। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि उनकी कॉलोनी में दो टावर पहले से है अब तीसरा टॉवर बन जाने से ​रेडिएशन का खतरा बढ गया है। पहले कॉलोनी के लोगों ने इस मामले की शिकायत कोतवाली मेें की। जहां पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत किया।

जानकारी के अनुसार श्रीराम कॉलोनी में टावर वाली गली में आज एक मोबाइल टावर निर्माण कार्य करने के लिए कुछ लोग जेसीबी लेकर पहुंचे थे जिनके द्वारा खुदाई का काम शुरू कर दिया था। जिसे देख कॉलोनी वाली भड़क गए क्षेत्रीय लोगों का कहना था जिस जगह मोबाइल टावर का निर्माण कार्य किया जा रहा है वहां पहले से ही 50 मीटर के दायरे में दो मोबाइल टावर हैं। जिससे उन्हें पहले ही रेडिएशन का खतरा बना हुआ था और अब तीसरे मोबाइल टावर का निर्माण नियमविरुद्ध किया जा रहा है।

अवैध रूप से हो रहे मोबाइल टावर के निर्माण की सूचना मिलते ही मौके पर नगर पालिका की टीम पहुंच गई जब मोबाइल टावर के निर्माण कार्य से संबंधित कागजात मांगी गई तो ठेकेदार के पास निर्माण कार्य के कागज नहीं थे जबकि शहरी क्षेत्र में मोबाइल टावर निर्माण से पहले टेलीकॉम कंपनी को नगरपालिका की परमिशन सहित एसडीएम व न्यायालय की परमिशन लेना अनिवार्य होती है। ऐसी स्थिति में मौके पर मौजूद ठेकेदार के पास इनमें से कोई से भी दस्तावेज नहीं थे। जिसके बाद नगरपालिका के कर्मचारियों ने मोबाइल टावर के निर्माण कार्य को रुकवा दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *