आदिवासी परिवार के साथ दबंगो ने की मारपीट : घर में आग तक लगा दी, SP से शिकायत

शिवपुरी। खबर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र से है जहां आने वाले मुहांसा गांव में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर एक आदिवासी परिवार की दबंगों ने बेरहमी से मारपीट कर घर में आग लगा दी। पीड़ित परिवार ने जब घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई तो पुलिस ने अज्ञात कारणों से घर में आग लगने की बात लिखकर आगजनी का मामला दर्ज कर पीड़ित को थाने से चलता कर दिया। दबंगों की ज्यादती का शिकार हुआ आदिवासी परिवार बुधवार को अपनी फरियाद लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा और आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार फर्मा पुत्र हीरा आदिवासी ने बताया कि सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर अनिल यादव, राकेश यादव, पिन्कू राजा पुत्र गण वलवीर यादव एंव सुशीला पत्नी वलवीर यादव ने उसके परिवार के 4 लोगों की लाठी डंडों से जमकर मारपीट की फिर घर में आग लगा दी जिससे उसकी गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना की रिपोर्ट मायापुर थाने में दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित आदिवासी परिवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।
