ससुर बहु पर करता है अत्याचार : मारपीट कर गंदी हरकत करने का आरोप,SP से शिकायत

शिवपुरी। खबर एसपी ऑफिस से आ रही है जहां एसपी से शिकायत करते हुए महिला ने बताया की हरचरन जो कि ककिया ससुर लगता है उसके द्वारा पहले परिवार से यह कह कर हमारा घर छीन लिया कि हमने तेरे ससुर को चार लाख रूपये दिए थे तबसे अपने गैत पर टपरिया बनाकर निवास करने लगे।

जानकारी के अनुसार महिला ने बताया की 9 जनबरी 2021 की बात है जब मैं अपने गैत पर मकान का कार्य कर रही थी तभी करीब 10-11 बजे हरचरन व उसका लड़का सुनील आ गए और हमें मकान बनाने से रोकने लगे तथा मां बहिन की गालियां देने लगे जब गालियां देने से रोका तो दोनो ने मेरी व सास की लात घूसो थप्पड़ो से मारपीट की और कहा कि तुम लोग गांव छोड़कर भाग जाओ नही तो जान से मार देंगे।

महिला ने बताया की हरचरन बुरी नजर रखता है तथा कई बार छेड़ छाड़ कर चुका है। जब शिकायत करने बैराड़ थाने करने गए तो वहां सादे कागज पर शिकायत लिख ली लेकिन और कोई कार्यवाही नही की है जिस पर से आरोपीगण मेरे व परिवार को गालियां देकर कह रहे है. कि शिकायत करके हमारा क्या कर लिया अब गांव मे नही रहने देगे तथा मारपीट करने पर आमादा है। एसपी से महिला ने आरोपीगणों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही कर शीघ्र गिरफतार करने की मांग की हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *