चायना शर्मा हत्याकांड: छात्रों ने लूट के उद्देश्य से घर में घुसे थे, चायना ने पहचाना तो हत्या कर दी,आधा दर्जन आरोपी गिरफ्त में !

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस के हाथ बडी सफलता लगी है। जहां पुलिस ने ढाई माह बाद चायना शर्मा के अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन आरोपीयो को भी हिरासत में लिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस हत्याकांड को अंजाम चायना शर्मा के घर के सामने किराए से रह रहे युवकों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिया है। बताया जा रहा है कि यह छात्र चायना शर्मा के घर के सामने किराए से रहते थे। जिसके चलते चायना शर्मा के घर की पूरी स्थिति से बाकिब थे। और इसी के चलते वह न्यौता देने के बहाने घर में घुसे।
जहां आरोपीयों ने पहले तो लूट की घटना को अंजाम दिया। परंतु इसी दौरान चायना ने एक युवक को पहचान लिया जिसके चलते फिर इन आरोपीयों ने चायना की गला दबाकर हत्या कर दी। इस मामले में सभी आरोपी गोवर्धन थाना क्षेत्र के गुरीच्छा और उसी के आसपास के बताए जा रहे है। इस मामले में अभी पुलिस कुछ भी बोलने से परेज कर रही है।
थाना प्रभारी नवीन यादव इस मामले को लेकर अभी कुछ भी कहने से बच रहे है। उनका कहना है इस हत्याकाण्ड को लेकर पुलिस प्रयास कर रही है अभी कुछ पुक्ता सबूत हाथ लगे है। जिनपर पुलिस काम कर रही है। जैसे ही इस मामले में पुलिस के हाथ कोई लगेगा पुलिस प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा करेगी।
माल बरामदगी बन रही है सबसे बडी वजह
सूत्रों की माने तो पुलिस ने इस मामले में आरोपीयों को दबौचकर उनके कब्जे से लूटा गया सोना चांदी बरामद भी किया है। परंतु उक्त आरोपीयों ने कुछ ज्वैलरी को बैंक में गिरवी रखकर पैसे ले निकाल लिए है। जिसके चलते अब पुलिस बैंक से ज्वैलरी को बापस लाने के लिए प्रयास कर रही है जो देरी की सबसे बडी बजह बताई जा रही है।
क्या था मामला
दरअसल बीते 10 अक्टूबर 2023 को चायना शर्मा पत्नि अजय शर्मा अपने घर में अकेली थी। तभी कोई अज्ञात युवक उसके घर में आए और उन्होंने कहा कि वह पटा का न्यौता देने आए है। जिसके चलते चायना ने अपने पति को फोन कर कहा कि कोई न्यौता देने आया है। जिसके चलते चायना ने जैसे ही अपने फोन से इन आरोपीयों से बात कराने का प्रयास किया तो आरोपीयों ने मोबाईल छिनाकर फोन बंद कर चायना की हत्या कर दी थी। इस मामले के बाद परिजन लगातार इस मामले को लेकर पुलिस पर इस हत्याकांड का खुलासा करने का दबाब बनाते रहे। इसे लेकर पति अजय शर्मा बैराड थाने के बाहर भूख हडताल पर भी बैठ गए थे। तब पुलिस ने इस मामले का खुलासा करने में परिजनों को 15 दिन का समय देने की बात कही थी। जिसके चलते परिजनों ने पुलिस को 15 दिन का समय दिया और पुलिस ने अब इस मामले का खुलासा कर लिया है।