गंदी हरकत के बदले गंदी हरकत: बहु ने ससुर पर तो ससुर ने अपने समधी पर दर्ज करा दिया छेडछाड का मामला

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक अजीवोगरीब मामला देखने को मिला है। यहां एक छेडछाड का बदला छेडछाड से सामने आया है। जहां पहले एक महिला ने अपने ही ससुर पर छेडछाड का मामला दर्ज कराया। अब ससुर ने एक महिला को लाकर अपने ही समधी पर गंदी हरकत करने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत आज ससुर ने एक महिला के साथ पहुंचकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दर्ज कराई है।
विदित हो कि जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र के चमरौआ गांव में एक महिला ने अपने ही ससुर पर छेडछाड का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी ससुर के खिलाफ छेडछाड की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था। आज इस मामले को लेकर अब एक अन्य युवती ने छेडछाड पीडिता के पिता पर ही छेडछाड का आरोप दर्ज कराया है।
मंगलवार को इस मामले की शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंची एक महिला ने बताया कि 10 माह पहले उसके ससुर ने उसके साथ अश्लील छेड़छाड़ की जिसकी रिपोर्ट उसने खनियाधाना थाने में दर्ज कराई थी। जिसका मामला कोर्ट में चल रहा है इसी केस में राजीनामा का दबाव बनाने के लिए उसके ससुर ने एक महिला से सांठ-गांठ कर उसके पिता पर छेड़छाड़ और एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर दिया है। महिला ने एसपी ऑफिस में आवेदन देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।