SHIVPURI NEWS- नवविबाहिता मायके में आई थी,गांव का आरोपी घर में घुस आया, करने लगा गंदी बात

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां आज जनसुनवाई में खनियांधाना थाना क्षेत्र के ग्राम देवखों मजरा से आ रही है। जहां एक नवविवाहिता ने गांव के ही युवक पर घर में घुसकर छेडछाड का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना खनियांधाना में भी की है। परंतु पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की। जिसके चलते अब पीडिता पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंची है।

पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए पीडिता ने बताया है कि बीते 1 जनवरी को वह अपने मायके में आई हुई थी। तभी माता पिता खेत पर गए हुए थे। शाम को आरोपी राजेश प्रजापति पुत्र प्रकाश प्रजापति आ गया और युवती को अकेला घर में देखकर उसके साथ गंदी हरकत करने लगा। जिसके चलते ​युवती चिल्लाई तो उसे देखकर पडौसी आ गए।

जहां पडौसियों ने युवती के परिजनों को बुलाया तो परिजन आ गए। जहां परिजनों ने जब आरोपी के परिजनों से बात की तो आरोपी ने परिजनों के साथ ही मारपीट कर दी। पीडिता का आरोप है कि उसके बाद आरोपी उसे धमकी देते रहे कि अगर उसने कही शिकायत की तो वह पूरे परिवार पर ट्रैक्टर चढा देगा। इस मामले में पीडिता शिकायत करने थाने पहुंची तो पुलिस ने भी इस मामले में महज मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर पीडिता को भगा दिया। इस मामले में अब पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से आरोपी के खिलाफ छेडछाड की धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *