मावठ की बारिश: सुबह उठते ही घर के बाहर बारिश,सुबह से छाया रहा कोहरा,फिर गायब हुए सूर्यदेव​

शिवपुरी। जिले में दो दिन से सूरज ने लोगों को राहत दी थी । जिसके चलते लोग रात्रि में आराम से सोए परंतु जैसे ही सुबह हुई तो मौसम पूरी तरह से बदला हुआ दिखाई दिया। मौसम ने करवट बदलते हुए सुबह सुबह ही बारिश होने लगी। जिसके चलते शिवपुरी में तापमान में एकदम गिरावट देखने को मिली। सुबह सुबह घने कोहरे के साथ हो रही मावठ की बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। इस बारिश के चलते किसानों के चेहरे खिल उठे।

सुबह सुबह कोहरा छाने की वजह से सुबह के समय स्कूल के लिए निकले बच्चों भी परेशानियों का सामना, कोहरे चलते स्कूली बस सड़क पर रेंगती हुई चल रही हैं। शीतलहर को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव हुआ है। अब 20 जनवरी तक स्कूल सुबह 10 बजे से ही संचालित होंगे। सर्दी और शीतलहर को देखते हुए शिक्षा विभाग ने शासकीय और अशासकीय स्कूलों के लिए इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

बता दें कि दो दिनों से सूरज निकलने के चलते दोपहर के समय लोगों को सर्दी से राहत मिली थी। कई दिनों बाद लोग धूप का सेंककर लुप्त उठा रहे थे। लेकिन आज सुबह 9 बजे के बाद शहर के आधा घंटे अच्छी बारिश हुई है जिससे शहर के सड़कें भीग गई। बारिश होने से सर्द हवाए चल रही हैं। बता दें इसके अतिरिक्त बैराड़, पोहरी और करैरा में भी बारिश हुई है।

इससे पहले मौसम विभाग ने शिवपुरी, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, रतलाम, हरदा, सागर समेत भोपाल संभाग में हल्की बारिश होने की संभावना जताई थी। वहीं, ग्वालियर-चंबल संभाग में मध्यम घना कोहरा छाए रहने की बात भी कही गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *