नाबालिग GF से RAPE के मामले में जमानत पर बाहर आया BF ,फिर GF को भगाकर ले जाकर RAPE किया, SP से शिकायत

शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के घोसीपुरा से आ रही है। जहां एक 17 साल की किशोरी ने अपने ही बीएफ पर दोबारा रेप करने का आरोप लगाया है। इस मामले में आरोपी बीएफ कुछ दिनों पहले ही अपनी नाबालिग जीएफ से रेप के आरोप में जमानत पर बाहर आया और उसके बाद वह फिर से किशोरी के पास पहुंचा और उसे फिर से बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया और उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया है।
पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए 17 साल की किशोरी ने बताया है कि बीते 1 साल पहले उसे उसके घर में पास में रहने बाला आरोपी कपिल शाक्य पुत्र धर्मेन्द्र शाक्य निवासी नट नीम के पास घोसीपुरा भगाकर ले गया था। जहां आरोपी ने उसके साथ जबरन रेप की बारदात को अंजाम दिया।
जिसके चलते जब किशोरी आरोपी के चंगुल से छूटकर आई तो उसने पूरी घटना पुलिस थाना फिजीकल को बताई। फिजीकल पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ अपहरण रेप और पोस्कों एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था। उसके बाद आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया। जेल जाने के बाद आरोपी जेल से जमानत पर बाहर आ गया।
पीडिता की मां ने बताया है कि जेल से बाहर आने के बाद आरोपी कपिल शाक्य ने फिर उसकी नाबालिग बेटी को बातों में फसा लिया और उसे फिर से भगाकर ले गया और उसके साथ फिर से रेप की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले में पुलिस ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।