सरपंच के बेटे ने 24 साल की महिला के साथ कट्टे की नौक पर किया RAPE,4 घंटे थाने में बैठी रही पीडिता,पुलिस ने भी नहीं सुनी

शिवपुरी। खबर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के रूपेपुर गांव से आ रही है। जहां एक महिला ने अपनी ही पंचायत के सरपंच के बेटे पर कट्टे की नौक पर रेप का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत करने जब पीडिता थाने पहुंची तो पीडिता की पुलिस ने भी सुनवाई नहीं की। जिसके चलते पीडिता अब इस मामले की शिकायत करने पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची है।

पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए 24 साल की पीडिता ने बताया है कि वह मायापुर थाना क्षेत्र के रूपेपुर गाव की निवासी है। 7 जनवरी 2024 रविवार की रात करीब 10.30 बजे की बात है उसके पति कृषि भूमि पर गए हुए थे, घर में वह और उसकी दो नाबालिग पुत्रियां व एक दुधमुंहा पुत्र थे। उसी समय आनन्द लोधी पुत्र रूप सिंह लोधी वर्तमान सरपंच ग्राम पंचायत रुपेपुर निवासी ग्राम रुपेपुर ने घर आकर दरवाजा खटखटाया। मैंने समझा पति खेत से आए हैं इसलिये मैंने दरवाजा खोला उसी समय आनन्द लोधी ने कट्टा निकाल कर मुझ पर तान दिया और घर में घुस आया।

आपत्ति करने पर आरोपी ने मेरे साथ मारपीट की मुझे और बच्चों को जान से मारने की धमकियां देकर मेरे साथ रेप किया। इसी दौरान मेरी 5 वर्षीय पुत्री चिल्लाई व रोने लगी तो आरोपी ने उसका गला पकड़ लिया व मारने की धमकियां दीं। महिला ने बताया कि दुष्कर्म के बाद आरोपी ने कहा कि यदि किसी से कहा तो तुझे, तेरे बच्चों को और पूरे परिवार को जान से खत्म कर देंगे।

इस मामले में पीडिता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बतया है कि वह जब इस मामले की शिकायत करने मायापुर थाने में पहुंची तो पुलिस ने उसे 4 घंटे तक थाने में बिठाकर रखा परंतु उसकी कोई सुनवाई नहीं की। जिसके चलते पीडिता अब इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची।

इनका कहना है
हां एक महिला हमारे यहां आई थी और वह किसी पर रेप का आरोप लगा रही थी। जिसके चलते हमारे यहां महिला उपनिरीक्षक नहीं होने के चलते हमने पिछोर थाने से महिला उपनिरीक्षक को बुलाया परंतु तब तक महिला चली गई। जिसके चलते अब महिला को फोन लगाकर बुलाया तब तक वह शिवपुरी पहुंच गई। महिला हमारे थाने में आएगी और वह जो बताएगी उस अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
ओपी आर्य,थाना प्रभारी मायापुर

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *