पुलिस का खुला सरंक्षण: जिला बदर आरोपी जंगल में खुलेआम चलवा रहा है जुआ, वायरल VIDEO के बाद महज कुछ जुआरीयों पर कार्यवाही की तैयारी

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के देहरदा गणेश गांव से आ रही है। जहां एक जिला बदर आरोपी पुलिस से सांठ गांठ कर यहां क्षेत्र में खुलेआम लाखों रूपए का जुआ टांग का संचालन कर रहा है। इसके एवज में पुलिस को प्रतिदिन के हिसाब से मोटी रकम पहुंच रही है। जिसके चलते पुलिस भी इन पर कार्यवाही करने से कतरा रही है।
जानकारी के अनुसार देहरदा गणेश गांव में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश और जिला बदर का आरोपी गांव के जंगल में खुलेआम जुआ पर हार जीत का दाब लगबा रहा है। इस जिला बदर आरोपी ने इन जुआरीयों को सरंक्षण देने के एवज में मोटी रकम बसूलता है और फिर यहां सभी को बटौना बांट कर यहां यह जुआ खुलेआम चल रहा है।
बताया जा रहा है कि इस जिला बदर आरोपी शिवहरे के साथ दो युवक मुरैना से आए है जो इसमें पार्टनर है। यह युवक दोनों अपने आप को पुलिस अधीक्षक के रिश्तेदार बताकर इस काली करतूूत को अंजाम देते हुए कई घरों को वर्बाद करने पर उतारू है। इस टांग खेलते हुए का एक वीडियों भी वायरल हो रहा है। जिसमें यह जिला बदर आरोपी हाथ में नोटों की गड्डी लेकर इन जुआरीयों का हिसाब किताब करता हुआ दिखाई दे रहा है।
सूत्रों की माने तो जैसे ही यह वीडियों शोसल मीडिया पर बायरल हुआ तो पुलिस ने इस मामले में इतिश्री करने के लिए इस जिला बदर आरोपी को फोन लगाकर कहा कि वह किन्हीं लोगों को थाने भेज दे। जिसके पुलिस उनपर छोटी मोटी कार्यवाही कर इस मामले से इतिश्री कर उपर रिपोर्ट भेज दे। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्यवाही करती है।
वीडियों यहां देखें