स्वतंत्र शिवपुरी की शिकायत के बाद कलेक्टर ने SDM को भेजा बैराड स्वास्थ्य केन्द्र,किया औचक निरीक्षण

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से आ रही है। जहां लगातार इस अस्पताल की शिकायतो के बाद आज एसडीएम शिवदयाल धाकड ने इस अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस मामले को लेकर कल स्वतंत्र शिवपुरी ने कलेक्टर को अबगत कराया था। उसके बाद कलेक्टर ने इस मामले में एसडीएम को इस अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।

औचक निरीक्षक अस्पताल में मौजूद मरीज और डिलीवरी प्रसुताओं से ली जानकारी की आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं है क्या इलाज आपको सही टाइम पर मिल रहा है और इस कड़ाके की सर्दी में आपको कंबल वगैरा मिल रहे हैं या नहीं तो जानकारी निकाल कर सामने आई की बैराड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई व्यवस्थाओं की कमी पाई गई।

जिसके लिए एसडीएम शिवदयाल धाकड़ व तहसीलदार संतोष धाकड़ ने प्रभारी डॉ. दीक्षांत और डॉ. नवोदित अवस्थी के साथ सारे स्टाफ को बुलाकर जानकारी ली डॉक्टर द्वारा बताया गया कि यहां पर स्टाफ की कमी है और बादबांकी कमियों को जल्द से जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया। एसडीएम ने कहा कि हमारे विभाग से जो होगा वह जल्द ही करा दिया जाएगा जब तक बैराड़ नगर परिषद सीएमओ महेश जाटव भी पहुंच गए और कई जानकारियां दी। एसडीएम द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए संतोष धाकड़ बैराड़ तहसीलदार और प्रभारी डॉ. दीक्षांत को बैराड़ में चल रहे सभी वैध एवं अवैध पैथोलॉजी लेबों की जांच करने के आदेश दिए।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *