पति खेत पर टमाटर तोडने गया: दो बच्चों की मां बच्चों को घर छोडकर फरार हो गई

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के झिरी गांव से आ रही है। जहां 27 साल की महिला अपने घर पर अपने दो मासूम बच्चों को छोडकर घर से भाग गई है। इस मामले की शिकायत पति ने पुलिस थाना पोहरी में की। जहां पुलिस ने गुम इंसान कायम कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी पति ने थाना पहुँचकर बताया कि वह बीते 04 जनवरी को खेत पर टमाटर तोड़ने गया हुआ था बापिस लौट कर आया बच्चो ने बताया की माँ गांव में जाने की कहकर गई हुई थी। फरियादी पति ने आसपास सहित रिश्तेदारी में सुराग लगाया लेकिन पता नही चल सका। जिसके चलते पीडित पति ने इस मामले की शिकायत पुलिस थाना पोहरी में की है। जहां पुलिस अब महिला की तलाश में जुट गई है।
Advertisement
