टूट रहा है चायना के परिजनों का धैर्य: 15 दिन बीतने को,अभी भी पुलिस के हाथ खाली

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र की है। जहां बीते 10 अक्टूबर 2023 को दिन दहाडे हुई चायना शर्मा की हत्या के मामले में अब तीन माह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। इसे लेकर परिजनों में आक्रोश दिखने को मिला और इस मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सबाल खडे करते हुए परिजनों ने इस मामले में थाने के बाहर भूख हडताल कर धरना प्रदर्शन किया। बीते 21 सितम्बर को एसडीओपी पोहरी मौके पर पहुंचे और परिजनोे को 15 दिन में मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया था। जिसके चलते परिजन आश्वासन पर मान गए है इस भूख हडताल को समाप्त कर दिया था।
परंतु अब इस भूख हडताल को भी 15 दिन बीत गए। परंतु पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। इसे लेकर अब परिजनों में फिर से आक्रोश में नजर आ रहे है। इस मामले में परिजनों का आरोप है कि पुलिस जब कोई आंदोलन की बात करते है तो पुलिस परिजनों को ही परेशान करने लगती है। इस हत्याकाण्ड से परिजनों का ध्यान हटाने का प्रयास किया जाता है।
इनका कहना है
हमने इस मामले में परिजनों को आश्वासत किया था कि यह माह क्लोजिंग का है। जिसके चलते हम अभी पुराने सभी मामलों को खत्म करने का प्रयास कर रहे है। 1 जनवरी से 15 जनवरी तक हम मामले का खुलासा कर देंगे। इसे लेकर हमारी टीम अब जुटी हुई है। हम जल्द से जल्द मामले का खुलासा करेंगे।
नवीन यादव,थाना प्रभारी बैराड।
