नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा के पास आया अपहरण बाला फोन, पहुंची कोतवाली, कोलकाता का है नंबर

शिवपुरी। आज शहर की प्रथम नागरिक नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा उस समय परेशानी में आ गई जब उनके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया। कॉलर ने बाया कि उसका अपहरण हो गया है और यह लोग उसे मार डालेंगे। वह शिवपुरी अपने भाई से मिलने आ रहा था। युवक वहुत घवराया हुआ लग रहा था तो नगर पालिका अध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल कोतवाली पहुंच गई। जहां जब नंबर की जानकारी जुटाई तो यह नंबर कोलकाता का निकला।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के मोबाईल पर बीते रोज एक अननॉन नंबर से कॉल आया। जिसमें युवक ने घवराते हुए बताया कि वह चैन्नई का रहने बाला है। वह शिवपुरी में भाई से मिलने आ रहा था। भाई के पास पहुंचने से पहले ही उसका अपहरण हो गया है। वह उसे जंगल में ले गए है और उसे मार डालेंगे। प्लीज मेरी जान बचा लो। युवक की घवराहट को देखकर नगर पालिका अध्यक्ष ने भी मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल कोतवाली पुलिस को इस मामले की सूचना दी।

जिसपर शहर कोतवाली सुनील खेमरिया ने इस नंबर को सायवर सेल को दिया। जहां सायवर सेन ने युवक की लोकेशन निकाली तो वह पश्चिम बंगाल के कोलकाता के पास के जंगल में चल रहा है। जिसपर टीआई ने बताया है कि यह एक फैक कॉल है। इस तरह अक्सर इस तरह धोखाधड़ी के लिए कॉल आते रहते हैं। इसलिए पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *