ARMY,सरकारी अस्पताल और रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से ठग लिए 4 लाख रूपए,तीन के खिलाफ मामला दर्ज

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के करैरा कस्बे से आ रही है। जहां एक युवक के साथ सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लोगों ने धोखाधडी करते हुए 4 लाख रूपए की ठगी को अंजाम दिया है। इस मामले की शिकायत पीडित युवक ने पुलिस थाना करैरा में की। जहां पुलिस ने युवक की शिकायत पर तीन आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार दारा सिंह भदौरिया पुत्र हरिओम भदौरिया उम्र 25 साल निवासी पुरानी तहसील के पास करैरा ने पुलिस थाना करैरा में शिकायत करते हुए बताया है कि वह बीए एलएलबी का छात्र है। उसकी मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए ग्वालियर के रूपेश वर्मा पुत्र शिवनारायण वर्मा से हुई। रूपेश वर्तमान में दिल्ली में रह रहा है। युवत ने बताया है कि उसके साथ कोई फिल्म निर्माता कुणाल श्रीवास्तव भी रहता है।
पीडित युवक ने बताया है कि इन दोनों आरोपीयों से उसकी बात हुई तो उन्होंने बताया कि उनका उठना बैठना बडे बडे अधिकारीयों के साथ है। जिसके चलते वह उसकी नौकरी आर्मी में लगवा सकता है। इसके एवज में उसे 4 लाख रूपए देने होंगे।
इस ठगी की शुरूआत उन्होंने 7 सितम्बर 2021 से की। जहां ग्वालियर में भारतीय सेना में नौकरी के नाम पर उन्होंने ग्वालियर के दीपेश सोनी को पैसे दिलावाए। इसके बाद उससे 13 जनवरी 2022 जयारोग्य हॉस्पिटल ग्वालियर में स्वास्थकर्मी की नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठ लिए गए। जब दोनों ही जगह नौकरी नहीं मिली तब उसके द्वारा पैसे वापस करने की बात कही गई। तब फिर इनके द्वारा मुंबई में भारतीय रेलवे ग्रुप C में नौकरी दिलाने की बात कही गई। इसके बाद वह नौकरी पाने के लिए मुंबई भी गया था, लेकिन नौकरी नहीं मिली।
दारा सिंह भदौरिया के अनुसार उसे नौकरी के नाम पर कई ज्वानिंग लैटर भी दिए गए। इस बीच 10 से 12 बार में उससे चार लाख रूपए से अधिक की राशि वसूल ली गई।बता दें कि पीड़ित की शिकायत पर करैरा थाना पुलिस ने रुपेश वर्मा, कुणाल श्रीवास्तव और दीपेश सोनी (बर्मा) के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर आरोपीयों की तलाश में जुट गई है।
