मुझे अपनी पत्नि से बचाओ: पत्नि प्रेमी के साथ भाग गई,प्रेमी ने मकान पर कब्जा कर लिया,अब 13 साल के बेटे को भी गायब कर दिया

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक युवक ने अपनी ही पत्नि से प्रताणित होने और अब पत्नि और उसके प्रेमी से उसे बचाने की गुहार लगाई है। इस मामले की शिकायत पीडित पति ने पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया।
पुलिस अधीक्षक के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे अमोला थाना क्षेत्र के सिलानगर के युवक ने बताया है कि उसकी पत्नि एक साल पहले उसका घर छोडकर ग्वालियर के उसके प्रेमी बादल सिकरवार के साथ घर से भाग गई थी। उसके बाद उसकी पत्नि अपने प्रेमी बादल के साथ ही रह रही है।
पीडित पति ने बताया है कि उसके बाद से उसका प्रेमी बादल सिकरवार और उसके दोस्त अरविंद लोधी ने उसके मकान पर कब्जा कर लिया है। पीडित पति का आरोप है कि अब इन आरोपीयों ने मिलकर उसके 13 साल के बेटे को भी गायब कर दिया है। जिसके चलते अब पीडित पति अपनी पत्नि की करतूतोें से परेशान है। जिसके चलते पीडित ने अब आरोपीयों के कब्जे से अपना बेटा और मकान बापस दिलाने की गुहार लगाई है।
