कंस मामा: अपनी ही भांजी से 7 साल से करा रहा था वेश्यावृति, अब बेटी को बेचना चाहता है- SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से है। जहां एक महिला ने अपने ही कंस मामा पर जबरन 7 साल से वेश्यावृति कराने और अब उसकी बेटी को बेचने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया से की है। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।

पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए महिला न बताया है कि उसकी मां कैंसर की बिमारी से पीड़ित थी, इसलिए वह मां के साथ अपने मामा समीर के साथ रहती थी। पीड़िता का कहना है कि उसके मामा समीर सेंगर ने उसे 7 साल पहले जबरन वेश्यावृत्ति के धंधे में उतार दिया। मेरा मामा मुझसे देहात थाना क्षेत्र के रेड लाइट एरिए में वेश्यावृति करवाता था, मेरी मां को कैंसर था इसलिए वह इसका विरोध नहीं कर पाती थी।

कुछ महीने पहले हुई मां की मौत के बाद उसने जब वेश्यावृति का विरोध किया तो वह उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी देकर और उसे बेचने का डर दिखाकर उससे वेश्यावृति का धंधा करवाना चाहता था। इसके बाद वह अपनी बेटी बचाने उसे को लेकर भाग गई थी। कुछ दिन महाराष्ट्र में गुजारने के बाद मैं वापस लौटी हूं। महिला ने बताया कि उसकी बेटी को दस्तावेजों में अपनी बेटी बताया हुआ है और अब उसकी बेटी को उन्हीं दस्तावेजों के आधार पर अपनी बेटी बता कर हथियाना चाहता है। इस बात की शिकायत आज पुलिस अधीक्षक से शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है।

महिला बोली रेडलाईट एरिया में वेश्यावृति बंद कराओं,कई जिंदगीयां बरबाद हो रही है
महिला ने अपने आवेदन में देहात थाना क्षेत्र के रेड लाइट एरिया में अवैध रूप से जारी जिस्म फ़रोशी के धंधे को बंद कराने की गुहार लगाई है। महिला ने आवेदन लिखा है कि रेड लाइट एरिया में अवैध रूप से धंधा खुलेआम चल रहा है। यह बंद होना चाहिए। इस रेडलाईट ऐरिए में कई महिला और युवतीयों की जिंदगी बरवाद हो रही है।

सुनिए क्या कहना है पीडिता का

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *