एक्सल टूटने पर मक्का से भरे ट्रक में भड़की आग: हाईवे पर धूं-धूं कर जला ट्रक, ड्राईवर ने कूंद कर बचाई जान

शिवपुरी। खबर ​जिले के देहात थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आने वाले सरपंच ढाबा रेलवे ओवरब्रिज के पास मंगलवार की देर शाम मक्का से भरे एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि चलते हुए ट्रक का अचानक से एक्सल टूट गया जिससे निकली चिंगारी से ट्रक में आग भड़क गई।

बता दें कि देखते ही देखते कुछ देर में ही ट्रक धूं-धूं कर जल उठा। ट्रक पर मौजूद ड्राइवर और क्लीनर से ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को दी जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ी ने आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले की सीमा से निकले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 3 आगरा मुंबई नेशनल हाईवे पर मंगलवार को मक्का से भरा एक ट्रक गुना से शिवपुरी की ओर आ रहा था। तभी ककरवाया गांव के पास स्थित सरपंच ढाबा रेलवे ओवरब्रिज के पास अचानक से ट्रक का एक्सल टूट गया। जिससे स्पर्किंग होने से लगी और ट्रक में भीषण आग लग गई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *