बुरे वक्त में काम आए इसलिए सारा पैसा BANK में जमा कर रखा था: पत्नी की रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन होना है, बैं​क कहता ​है…

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट से आ रही है। जहां मंगलवार को एक युवक ने कलेक्टर से आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है। युवक ने बताया कि बुरे वक्त में काम आए इसलिए पैसा सहकारी बैंक में जमा किया था लेकिन मेरी पत्नि के इलाज के दौरान पैसों की जरूरत पड़ी तो बैंक ने पैसे नहीं दिए। इसके बाद पीड़ित ने कलेक्टर से शिकायत दर्ज कार्यवाही क​रने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार अमर धाकड़ निवासी बछौरा ने शिकायत करते हुए कहा कि बुरे वक्त में पैसा काम में आए इसलिए जिला सहकारी बैंक में जमा किया था। 4 लाख 35 हजार रुपए की राशि बैंक में जमा है। लेकिन अब तक उस राशि का भुगतान बैंक ने नहीं किया। पत्नी रीमा धाकड़ को रीढ़ की हड्डी की परेशानी है उसका ऑपरेशन जयपुर के सिम्स में होना है। लेकिन उसके लिए पैसों की सख्त आवश्यकता है, बावजूद इसके बैंक भुगतान नहीं कर रहा।

बताया कि किराए की गाड़ी लेकर पत्नी को घर से लेकर आया था कि प्रशासन मेरी परेशानी समझे और समाधान करें। इसके बाद मंगलवार को पीड़ित पति का आवेदन कलेक्टर ने कार्रवाई के लिए सीसीबी के महाप्रबंधक आर एस भदौरिया को सौंपा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *