बैराड़ में VHP ने दूसरे दिन 600 परिवारों और 50 ग्रामों में अक्षत वितरण कर दिया आमंत्रण: घर-घर दीपावली मनाने की अपील

बैराड़। नगर में अयोध्या से आए अक्षत वितरण का कार्यक्रम विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ताओं ने पीले चावल वितरण बीते रोज 1 जनवरी से आरंभ कर दिया है। बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे राम मंदिर के उद्धाटन के आमंत्रण और उस दिन दीपोत्सव करने की अपील लेकर घर घर जाकर अक्षत पीले चावल वितरण किया जा रहा है। इसी दौरान मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नगर में पीले चावल देकर आमंत्रण दिया।
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल व अभियान संयोजक प्रिन्स प्रजापति ने बताया कि अयोध्या से आए पूजित अक्षत का वितरण देशभर में हो रहा है। इसी क्रम में बैराड़ प्रखंड में कार्य आरंभ कर दिया और लोगों में उत्सव मनाने का उत्साह नजर आ रहा है। प्रखंड के 9 मंडल है जिनके करीब 50 ग्रामों में 2 जनवरी को घर घर जाकर अक्षत वितरण किया गया। इसके साथ बैराड़ नगर में 600 परिवारों तक यह अक्षत पहुंचाए गए। यह अभियान 15 जनवरी तक अनवरत चलेगा। जिसमें विश्व हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता घर घर रामलला के प्रांण प्रतिष्ठा पर उत्सव मनाने की अपील करेगा।
इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद जिला सेवा प्रमुख महावीर कर्ण, खंड कार्यवाह नागेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष राघवेन्द्र बंसल, बजरंग दल प्रखंड संयोजक प्रिंस प्रजापति, मधुसूदन शर्मा, सुनील शर्मा, अजमेर चंदेल, सुनील राजौरिया, धर्मन्द्र राठौर, सिंधिया रावत, मनीष योगी, रिंकू शर्मा, गौरव जैमनी, अमन पाराशर, मंयक जैमनी सहित संगठन के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
