मध्य देशीयअग्रवाल समाज शिवपुरी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन हुआ

शिवपुरी। मध्य देशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी के चुनाव अधिकारी चंद्रसेन जैन महेश गुप्ता सुनील गर्ग के द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई जिसमें अध्यक्ष श्याम गुप्ता चीनू उपाध्यक्ष उमेश गर्ग महिला उपाध्यक्ष अंजु गोयल महामंत्री प्रांशु गोयल महिला महामंत्री उषा मंगल कोषाध्यक्ष सोनू गोयल सह मंत्री हिमांशु गुप्ता महिला सह मंत्री रेखा गोयल प्रचार मंत्री आशीष बिंदल महिला प्रचार मंत्री नीतू गोयल द्वारा शपथ ली गई वह अपने नए कार्य को सफल बनाने की प्रतिज्ञा ली गई जिसमें मथुरा प्रसाद गुप्ता, राकेश गर्ग, संदीप गुप्ता,शुभम गर्ग मामा,प्रांशुल अग्रवाल, अरिहंत जैन, अमन गोयल, सुदर्शन प्रधान,सोनू गुप्ता, मातादीन गुप्ता,भूमि गोयल आदि द्वारा बधाई दी गई।
Advertisement