BREAKING NEWS: मायके आई महिला का अपहरण कर दो दिन तक GANG RAPE, गहने भी छिना लिए

पोहरी। जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम सोनीपुरा में रहने बाली महिला ने आज पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए अपने साथ गैंगरेप की घटना बताई है। इस मामले में पीडिता ने पोहरी पुलिस पर सुनवाई नहीं करने का आरोप भी लगाया है। पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए महिला ने बताया है कि उसकी उम्र 18 साल है और उसकी शादी लगभग 6 माह पहले ही हुई है। उसकी मां की सोनीपुरा में छोटी सी दुकान है।
महिला ने बताया कि शादी के बाद वह अपने मायके आईटीआई के पीछे सोनीपुरा आई थी। 12 अक्टूबर की रात 10ः30 बजे मेरे घर धर्मेन्द्र छीपा आया और उसने कहा कि हमें पुड़िया दे दो। जिसके चलते वह धर्मेन्द्र के कहने पर में अपनी दुकान से पुड़िया देने के लिए दुकान खोलने जा रही थी तभी बीच रास्ते में धर्मेन्द्र हाकिम, दीवान, मोनू व नेताजी के भानेज मुझे जबरन मुंह बंद करके पकड़कर मोटर सायकल पर बिठाकर अपने साथ किसी अनजान जगह पर एक कमरे मे ले गये।
कमरे ले जाकर उसे पटक दिया,और मुझे पानी जैसा कुछ पिला दिया जिससे में बेहोश हो गई। उसके बाद बलात्कार किया गया। पीडिता ने बताया कि उसके साथ दो दिन तक बंधक बनाकर धर्मेंद्र छीपा व हाकिम निवासी गोबरा ने मेरे साथ बलात्कार किया। पीड़िता का कहना है बाकी उसके दोस्त पहरेदारी कर रहे थे। इतना ही नहीं इन दोनो ने गले मे पड़े सोने के 5 ग्राम बजनी मंगल सूत्री तथा 250 ग्राम चांदी की पायल व बिछिया भी छीन लिए।
14 अक्टूबर की सुबह करीब 7 बजे धर्मेन्द्र ने मुझे पोहरी बस स्टेंड पर छोड गया वहां मुझे मेरे दादाजी मिल गए। वहां धर्मेन्द्र मुझे जाते जाते धमकी दे गया कि अगर किसी से कुछ कहा तो जान से मार देंगें। पीडिता ने सारी घटना बताई तभी पीडिता के घर पर धर्मेंद्र का भाई हेमंत आ गया और धमकी दी की कही भी किसी की भी शिकायत मत करना और हम तुम्हे तुम्हारी लड़की की रकम दिलवा देंगे। उसके बाद आरोपीयों ने ममलेश्वर फैक्ट्री पर ले जाकर मंगलसूत्र वापिस कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया।