31 मानकर स्कूटी से घर लौट रहा था युवक, कोहरे के चलते स्कूटी पेड़ से टकरा गई, मौत

शिवपुरी। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर स्थित उत्कर्ष ढावा से आ रही है। जहां करैरा में मंदिर पर 31 दिसंबर पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे एक युवक की स्कूटी कोहरे के चलते अनियंत्रित होकर एक पेड़ में जा घुसी। इस हादसे में घायल युवक की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार रामस्वरूप कनकने निवासी मनपुरा भोंती अपने घर के कल करैरा में आयोजित एक मंदिर पर 31 के कार्यक्रम में शामिल होने गया था। इस कार्यक्रम में शामिल होकर यह युवक सुबह अपने घर के लिए वापस निकाला।

लेकिन रास्ते में कोहरा अधिक होने के चलते युवक की स्कूटी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां युवक को उपचार के लिए लेकर जाते तब तक युवक ने दम तोड दिया। इस मामले में की सूचना फिलहाल पुलिस के पास नहीं पहुंची है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *