रास्ते को लेकर हुआ विवाद: दो गुटों में जमकर चले लाठी-डंडे, हाथ में अवैध कट्टा व राउंडों से भरा पट्टा लटकाए धमकाने की वीडियो वायरल

शिवपुरी। खबर जिले के सीहोर थाना क्षेत्र से है। जहां मिहावरा गांव में बीते रविवार शाम दो गुटों में विवाद हो गया। इस झगड़े में दोनों गुटों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, इस झगड़े का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक युवक कट्टा और अपने कंधे पर कारतूस के राउंड से भरा पट्टा लटकाए हुए दिखाई दे रहा है। सुचना के बाद सीहोर थाना पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। इस झगड़े में कुछ लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए नरवर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक बल्ली रावत और नरेंद्र रावत के खेत के पास से होकर एक रास्ता नदी के लिए गुजरा है इस रास्ते से होकर अक्सर सिद्धार्थ जाटव, अशोक बाल्मीक और मानसिंह परिहार का आना-जाना रहता था। इस रास्ते निकलने पर बल्ली रावत और नरेंद्र रावत के द्वारा गाली गलौज की जाती थी। इसी गाली गलौज से शुरू हुआ विवाद आज झगड़े में तब्दील हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले।
इस झगड़े में दोनों पक्षों की महिलाएं भी शामिल रहीं। इस झगड़े का वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक युवक हाथ में कट्टा लेकर धमकाते हुए दिखाई दे रहा है। इस मामले में सीहोर थाना सुनील राजपूत का कहना है कि गांव में दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर झगड़ा हुआ था। इसमें एक व्यक्ति घायल हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
