नई साल की दुखद खबर: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवाओं को उड़ाया, दोनों की मौत

शिवपुरी। आज नए साल के बीच दुखद खबर पिछोर मंडी के पास से आ रही है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां पुलिस ने ट्रक को जप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मृतक प्रदीप पुत्र महत्तम यादव उम्र 22 साल निवासी पटसेरा अपने साथी विवेक पुत्र रणवीर यादव निवासी इमलावदी के साथ पिछोर से मंडी तरफ जा रहे थे। तभी एक ट्रक को ओवर टेक करते समय सामने से एक बुलेरो आ गई।

इस बुलेरों को बचाने के फेर में दोनों ट्रक की चपेट में आ गए। इस घटना के बाद विवेक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे में दूसरे घायल प्रदीप ने अस्पताल में दम तोड दिया।

बताया जा रहा है दोनों युवक शराब कंपनी के कर्मचारी थे जो पिछोर की दुकान पर ही काम करते थे। इस घटना के बाद ट्रक भी रोड किनारे रखी पटियाओ में जा घुसा इस मामले में पुलिस ने ट्रक को जप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *