सहाब! पडौसन ने अपने भतीजे को उनकी नाबालिग का BF बनबा दिया, दुबई का भोलू भगाकर ले गया, भगाने में सचिव का हाथ है

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां मगरौनी चौकी क्षेत्र के ग्राम ठाठी से आए एक नाबालिग किशोरी के आधा दर्जन परिजनों ने अपने ही गांव की महिला,सचिव और एक युवक पर उनकी नाबालिग बेटी को भगाने की शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में परिजनो ने पुलिस अधीक्षक से बेटी को दस्तयाब करने की गुहार लगाई है।

पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए एक 17 साल की किशोरी के परिजनों ने बताया है कि बीते 27 दिसम्बर को उनकी बेटी घर में खाना खाकर सो रही थी। रात में 3 बजे नींद खुली तो उनकी नाबालिग बेटी गायब थी। परिजनों ने बताया है कि उक्त किशोरी अपने साथ घर में रखे 60 हजार रूपए नगद, सोने चांदी के जेबर अपने साथ ले गई है। परिजनों का आरोप है कि उनके पडौस मे मुल्लों जाटव निवास करती है। उसके यहां उसका भतीजा भोलू जाटव निवासी दुबई ग्वालियर रहता था। ​

जिसके चलते मुल्लों ने उसके भतीजे से उनकी नाबालिग बेटी की दोस्ती करा दी। यह मुल्लों उनकी नाबालिग बेटी को बुलाकर उसके फोन से उसके भतीजे से बात कराती थी। जिसके चलते उसका भतीजा भोलू जाटव उसे भगाकर अपने साथ ले गया। परिजनों का आरोप है कि उनकी नाबालिग बेटी को भगाने में गांव के ही भोलू जाटव और सचिव नरेश जाटव का हाथ है। इस मामले में वह पुलिस ने इन साथियों को उठाकर पूछताछ करने की गुहार लगा रहे है। परंतु पुलिस इन्हें नहीं उठा रही। जिसके चलते उन्हें आशंका है कि उक्त आरोपी मिलकर उसकी बेटी के साथ कोई भी घटना कर सकते है। जिसके चलते परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से बेटी बापस दिलाने की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *