अच्छी खबर: कल से हो सकेंगे TIGER के दीदार,ऐसे मिलेगा प्रवेश-SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। जिले बासियों के लिए अब अच्छी खबर माधव नेशनल पार्क से आ रही है। जहां अब कल यानी नई साल से शिवपुरी में पर्यटकों को टाईगरों के दीदार हो सकेगे। इसके लिए माधव नेशलन पार्क ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इसके चलते अब माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी के अन्तर्गत भूरा खो गेट, टुण्डा भरका गेट एवं भरकुली गेट 1 जनवरी से पर्यटकों के लिये खोला जायेगा। पर्यटक भरकुली गेट से प्रवेश के टिकिट सेलिंग क्लब गेट, भूरा खो गेट से भी प्राप्त कर सकेंगे।
माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी के उप संचालक ने बताया कि पर्यटक उक्त गेटों से प्रवेश अनुज्ञा पत्र प्रातः 05 से 09 बजे तक प्राप्त कर सकेंगे, जो 11 बजे तक वैध होंगे। सायंकाल श्रमण हेतु प्रवेश अनुज्ञा पत्र सायं 03 बजे से सायं 04 बजे के मध्य प्राप्त किये जा सकेगे जो सायं 06 बजे तक वैध होंगे। जिसे पर्यटक माधन नेशनल पार्क में भ्रमण करते हुए वन्य प्राणीयों सहित टाईगरों का दीदार कर सकेंगे। यहां बता दे कि अभी शिवपुरी ने माधव नेशनल पार्क में तीन टाईगर छोडे गए है। जो यहां खुलेआम विचरित कर रहे है।
