बुरी खबर: अब बिजली के बिल कस्टम गेट पर नहीं होगें जमा, नए साल से यहां होगा नया कार्यालय

शिवपुरी। सहायक यंत्री, म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लि के पश्विम क्षेत्र शिवपुरी शहर कार्यालय अब नव वर्ष से झाँसी रोड स्थित आईटीआई पॉवर हाउस से संचालित किया जाएगा। यह कार्यालय आईटीआई पॉवर हाउस झाँसी रोड पर स्थानांतरित (शिफ्ट) हो गया है। 01 जनवरी 2024 से विद्युत बिलों का भुगतान नये कार्यालय में किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व में यह कार्यालय कस्टम गेट से संचालित किया जाता था

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *