ट्रक मालिक चांद खां ने ड्राईवर के साथ किया कुकृत्य: चोरी का इल्जाम लगाकर गुप्तांगों को गर्म पलटों से दाग दिया

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक युवक के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। ट्रक मालिक ने युवक पर चोरी का इल्जाम लगाकर ना केवल उसके साथ बेरहमी से मारपीट की बल्कि आरोप है कि ट्रक मालिक ने युवक को बंधक बना उसके गुप्तांगों को पलटों से दागा दिया है। युवक ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई लेकिन वहां सुनवाई नहीं होने पर पीड़ित ने शनिवार को अपने पिता के साथ एसपी ऑफिस में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार विनोद प्रजापति निवासी लुधावली ने बताया कि उसे एक माह पहले ट्रक मालिक चांद खां का भाई हीरो खां अपने साथ ले गया। ट्रक मालिक मुझे शिवपुरी नहीं आने दे रहा था इसी दौरान मुझे पता चला कि मेरी बीवी बच्चे कहीं चले गए हैं जिन्हें देखने में शिवपुरी आ गया। इसके बाद ट्रक मालिक घर जाकर मुझ पर इल्जाम लगाने लगा कि तुम डेढ़ लाख रुपए चोरी कर भाग आए हो।

पिछले 4 दिनों से चांद खां, हीरो खां और सल्लू खां मुझे घर से अपने साथ ले जाकर मारपीट कर रहे हैं मुझे बकरियों की सार में बंधकर रखा मेरे बाल काट दिए इतना ही नहीं इन्होंने पलटों से मेरे गुप्तांगों को दाग़ दिया। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *