साहब! मेने BIKE फाइनेंस करवाई थी ​​8 किस्ते भर दीं: अब BANK पैसे मांग रहा है ऐजेंट ने किस्त नहीं भरी

शिवपुरी। खबर ​जिले के खनियाधाना से है। जहां एक युवक के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। दरअसल, युवक ने अपने बाइक की फाइनेंस एक एजेंट से कराई थी। एजेंट को गाड़ी का किश्त जमा करने के लिए भी देता था। हालांकि, जब उसे पता चला तो उसके ओर से 43,784 रुपए बैंक तक नहीं पहुंची। जिसके बाद पीड़ित युवक धोखाधड़ी की शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी से मदद की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार आशिक अली पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी खनियाधाना ने बताया कि उसने एक बैंक से पल्सर बाइक 28 सितंबर 2022 को फाइनेंस कराई थी। बाइक की किस्त पिछोर के रहने वाले एजेंट राहुल तिवारी ने वसूली थी। अब तक वह 8 किस्तों की राशि 43,784 रुपए एजेंट राहुल तिवारी को दे चुका है। इसमें से कुछ पैसा फोन-पे के जरिए भी दिया गया। एजेंट के किस्त जमा की रसीदें भी उसे थमाई थीं।

आशिक अली ने बताया कि कुछ रोज पूर्व बैंक वालों का बड़े भाई के पास फोन आया था। जहां उनके द्वारा बाइक की किस्तें न भरने की बात कही गई थी। जब बैंक में जाकर पड़ताल की तो महज एक किस्त जमा थी। बची हुई किस्त में एजेंट के ओर से जमा नहीं की गई थी। जब उसने जमा किस्त की रसीदें दिखाई, तो सभी रसीदें फर्जी पाई गई। इसके बाद एजेंट राहुल तिवारी से संपर्क किया तो उसके ओर से कोई उचित जबाब नहीं दिया जा रहा है। इसी धोखाधड़ी की शिकायत को लेकर वह एसपी ऑफिस पहुंचा है।

बतादें कि फाइनेंस बाइक या अन्य वाहनों की किस्तें बसूलने का ठेका प्राइवेट कंपनियों को थमा दिया जाता है। इसके बाद उस कंपनी के एजेंट को किस्त वसूल कर बैंक तक पहुंचाई जाती है। इसी प्रकार आशिक अली से किस्तें तो वसूलीं गईं। हालांकि एजेंट ने किस्तें बैंक में न जमा करते हुए हड़प ली।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *