स्कूल का निरीक्षण: प्रभारी साईन करके चले गए, BRCC ने ली छात्रों की क्लास

खनियांधाना। जिले के खनियधाना क्षेत्र में एसडीएम पिछोर एवं जिला शिक्षा केंद्र शिवपुरी के निर्देश के क्रम में खनियाधाना बीआरसीसी संजय भदोरिया द्वारा विद्यालयों का सघन निरीक्षण किया गया। इस दौरान शाला समय 3:10 पर शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय बंडा के शाला प्रभारी स्टॉफ उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर करके अनुपस्थित मिले वहीं विद्यालय के तीन अन्य शिक्षकों में एक शिक्षक उपस्थित तथा दो अवकाश पर थे सूत्रों ने बताया कि शाला प्रभारी आए दिन इसी प्रकार हस्ताक्षर करके चले जाते है।

शाला प्रभारी की अनुपस्थिति में बंडा में बीआरसीसी खनियाधाना संजय भदोरिया ने छात्रों को अध्यापन कार्य कराया । वही निरीक्षण के समय 3:40 पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय गजोरा का निरीक्षण किया गया , जहां 5 शिक्षकों में से 3 शिक्षक अनुपस्थित थे तथा छात्र संख्या 253 मैं से एक भी छात्र उपस्थित नहीं मिला ,विद्यालय की सफाई पुताई भी नही थी एवं सामान्य जानकारी भी अपडेट नहीं मिली इसके अतिरिक्त टपरनबंडा बहेरियापुरा ,भगवंतपुरा, देवीपुरा का भी निरीक्षण कर आवश्यक सुधार पर चर्चा कर निर्देश दिए।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *