भैंस चराने गया युवक नदी में वह गया,दूसरे दिन मिली लाश

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के सिल्लारपुर से आ रही है। जहां अपने घर से भैंस चराने निकले एक युवक कल नदी में बह गया। परिजन कल से उसे तलाशते रहे परंतु युवक का कही कुछ पता नहीं चला। आज युवक की लाश नदी में मिल गई है।
जानकारी के अनुसार राजू पुत्र रामसिंह लोधी उम्र 45 साल निवासी सिल्लारपुर कल शाम 10 बजे अपने घर से भैंस चराने गया था। परंतु लौटा नही। परिजनों ने अंदेशा लगाया कि वह महुअर नदी में वह गया है। उसके बाद आज सुबह से युवक की तलाश की तो युवक की लाश कुछ दूरी पर महुअर नदी में मिली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
Advertisement
                                              
                                      
                                      
                                              
                                              
                                      