एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस नहीं लगा सकी नाबालिग किशोरी का सुराग, दो आरोपी भगाकर ले गए थे

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना क्षेत्र से आ रही है ।जहां बीते 15 सितम्बर को अपने घर से गायब एक नाबालिग का पुलिस एक माह बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा सकी है। इस मामले की शिकायत परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने जल्द से जल्द युवती को बरामद करने की बात कही।
जानकारी के अनुसार बीते 15 सितम्बर को ग्राम महोबा डामरौन से एक नाबालिग किशोरी अपने घर से गायब हो गई थी। इस मामले में परिजनों ने गांव के ही दो आरोपी विकास पुत्र सूरज नामदेव निवासी भौती और उसके दौस्त अरविंद नामदेव के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।
इस मामले के एक माह बीत जाने के बाद पुलिस अभी भी हाथ पर हाथ धरें बैठी है। अभी तक इस मामले कोई पता नहीं कर पाई है। परिजनों ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक से किशोरी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।