कोतवाली पुलिस ने पकड़ा तेल चोर: गोदाम से सोयाबीन और तेल से भरे ड्रम गायब करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने आज एक तेल चोर को गिरफ्तार किया है। जहां पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी गया सोयाबीन का तेल भी बरामद किया है। आरोपी ने कुछ महीने पहले फॉरेस्ट ऑफिस के पास बने तेल गोदाम से कई ड्रम सोयाबीन से भरे हुए तेल के चोरी हो गए थे। जिसकी शिकायत गोदाम मालिक विनोद अग्रवाल ने सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। जिस पर से पुलिस ने चोर की तलाश शुरु कर दी थी।

जानकारी अनुसार शहर के 27 नंबर कोठी के पास डोंगरा रोड के पास रहने वाले नरेश रावत पुत्र खेरू रावत उम्र 40 वर्ष ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिसकी सूचना आज कोतवाली पुलिस को मिली कि नरेश रावत बड़ौदी स्थित एक मकान में छुपा बैठा है मौके पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपी नरेश रावत को गिरफ्तार कर आरोपी के पास से डेढ़ सौ लीटर चोरी गया सोयाबीन के तेल को भी बरामद किया है। पुलिस फिलहाल आरोपी नरेश से शेष चोरी गए सोयाबीन के तेल की पूछताछ में जुटी हुई

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *