हरियाणा से उज्जैन दर्शन करने जा रही FAIMLY की CAR ट्रक में पीछे से जा घुसी

शिवपुरी। खबर ​जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के फोर लाइन हाईवे तोमर ढाबा के पास एक ट्रक में पीछे से कार जा घुसी, इस घटना में कार सवार पांच लोग मामूली घायल हुए हैं। हादसे की वजह कोहरा और अचानक से ट्रक का ब्रेक लगना बताया गया है।

जानकारी के अनुसार हरियाणा का रहने वाला एक परिवार धार्मिक यात्रा पर निकला था। यह परिवार कार में सवार होकर ददरौआ धाम के दर्शन करने के बाद उज्जैन महाकालेश्वर के दर्शन करने के लिए रवाना हुआ था। कार में सवार परिवार सतनवाडा थाना क्षेत्र से होकर गुजर रहा था इसी दौरान आज बुधवार की सुबह 8 बजे उनकी कार पीछे से ट्रक में जा घुसी।

बताया गया है कि सुबह 8 बजे घना कोहरा था ट्रक ड्राइवर के द्वारा एकाएक टक के बैंक लगा दिए गए थे इसी के चलते पीछे से आ रही कार ट्रक से टकरा गई थी। सतनवाडा थाना पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने उपरांत मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *