अपने प्रेमी के साथ तीसरी बार भागी 2 बच्चों की मां: दोनों बच्चों को भी ले गई साथ

शिवपुरी। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बगोदा गांव से रविवार की दोपहर एक 28 वर्षीय महिला बिना बताए अपने 2 बच्चों के साथ घर से लापता हो गई। घटना की रिपोर्ट महिला के पति ने मंगलवार को बैराड़ थाने में दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर महिला और बच्चों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को वैराड थाने पहुंचे एक 30 वर्षीय युवक ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि रविवार की दोपहर उसकी पत्नी गैत में गाय को पानी पिलाने की कहकर घर से 2 बच्चों को लेकर गई जो लौट कर घर नहीं पहुंची। पत्नी और बच्चों को सब जगह तलाश किया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
युवक ने बताया कि इससे पहले भी 2 बार उसकी पत्नी घर छोड़कर कोरी गई थी जो बाद में लौट कर घर आ गई भी। युवक ने कार्या दीगोद बरई तेंदुआ गांव के आंनद चिठार पर पत्नी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का संदेह जताया है। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।