बदरवास CMO को दिया पोहरी का प्रभार: 21 दिन बाद पहुंचे नप तो POHARI की जनता ने घेर लिया, हटाया प्रभार, बैराड़ के रमेश को सौंपी जिम्मेदारी

शिवपुरी। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ग्वालियर-चंबल संभाग के संयुक्त संचालक ने राजस्व निरीक्षक सौरभ गौड से पोहरी नगर परिषद का प्रभार हटा दिया है। पोहरी नगर परिषद का प्रभार अब अस्थाई रूप से नगर परिषद बैराड़ के लेखापाल रमेश भार्गव को सौंपा गया है। अब अब राजस्व निरीक्षक सौरभ गौड के पास सिर्फ नगर परिषद बदरवास का ही प्रभार रहेगा।
बता दें कि बदरवास और पोहरी के बीच की दूरी 80 किलोमीटर होने से जिस राजस्व निरीक्षक सौरभ गौड को बदरवास के साथ पोहरी नगर परिषद का अतिरिक्त प्रभार सोपा गया था लेकिन प्रशासन का यह आदेश कतई व्यावहारिक नहीं था।
इसके बाद पोहरी का प्रभार मिलने के बाद प्रभारी सीएमओ 21 दिन बाद नगर परिषद पहुंचे थे तभी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रही पोहरी की जनता ने उनका घेराव कर दिया था।लेकिन पोहरी नगर परिषद का प्रभार हटाने के बाद भी अभी भी सौरभ गौड के पास न सिर्फ डूडा का प्रभार है वरन डीएटीसी के नोडल अधिकारी का काम भी वह संभाल रहे हैं। दो दो तीन तीन जगह के प्रभार होने की वजह से जनता के काम कहीं ना कहीं प्रभावित जरूर हो रहे हैं।
