रोजगार सहायक सचिव के साथ मारपीट के मामले में सचिव संघ ने SDM-SDOP सहित जनपद CEO को सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी। जिले की बैराड़ तहसील के गोर्वधन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुरिच्छा में बीते दिनों सरपंच और सरपंच पति सहित अन्य साथियों ने पीएम जन- मन आवास योजना में नाम जोड़ने को लेकर रोजगार सहायक महेन्द्र सिंह तोमर की मारपीट कर मरणासन्न अवस्था में छोड़कर चले गए उसके बाद भी अपरधियों का मन नहीं भरा तो रोजगार सहायक सचिव के घर पहुंचकर उसकी पत्नी और परिवार के लोगों पर भी प्राणघात हमला बोल दिया इस घटना में उसकी पत्नी सहित परिवार के लोग मरणासन्न अवस्था जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। जिसकी शिकायत उन्होंने थाने पर दर्ज कराई थी।
जहां पर पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था। वही इसी मामले में आज पोहरी विधानसभा क्षेत्र के समस्त सचिवों ने सरपंच को उसके पद से पृथक करने एवं शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की धारा बड़ाने और गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर पोहरी एसडीएम,जनपद सीईओ और एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा है।
सचिवों ने इन्ही मांगो को लेकर कहा कि अगर 03 दिवस में शासकीय कार्य में बांधा पहुंचाने की धारा जोड़ी जायें और गिरफ़्तार कर सरपंच को पद से पृथक की कार्यवाही की जायें। सरपंच और सरपंच पति पर कार्यवाही नहीं होने पर सचिवों ने सामुहिक उग्र आंदोलन करने की दी चेतावनी। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।