ससुरालजनों की 5 लाख की मांग पूरी न होने पर बहू के साथ मारपीट कर निकाल दिया घर से बाहर: SP से मदद की गुहार

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से है। जहां मायापुर थाना क्षेत्र के बावन की उमरी गांव की रहने वाली एक विवाहिता ने मंगलवार को अपने पिता के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और दहेज में 5 लाख रुपए की मांग पूरी नहीं करने पर पति संजीव ओझा सास कौशल्या ससुर मुन्नालाल, जैठानी आरती, देवर राजेश ओझा पर मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया है। महिला ने इसकी शिकायत एसपी ऑफिस में दर्ज कराते हुए ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार अर्जुनगवा थाना सतनवाडा की रहने वाली वंदना ओझा की शादी 2 साल पहले धारमहादेव का कुड गणेश खेडा के पास बाबन की उमरी थाना मायापुर जिला शिवपुरी के साथ मंदिर में संपन्न हुई थी शादी में सामर्थ के अनुसार 5-6 लाख रुपये खर्च कर लड़के के परिजन को दिये गये थे शादी के 6 माह तक तो ठीक ठाक रखा उसके बाद ससुराल वालों द्वारा दहेज की मांग निरंतर करने लगे और कहने लगे की दहेज में 5 लाख रुपये दो तो तुमे घर पर रखेगे।
इसके बाद अक्टूबर में ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। तभी से वह अपने पिता के घर रह रही है। महिला ने ससुरालियों के खिलाफ मारपीट और दहेज एक्ट का मुकदमा दर्ज किए जाने की गुहार पुलिस से लगाई है।