दबंगो ने आदिवासी परिवार के साथ घर में घुसकर की मारपीट: सहरिया विकास परिषद संघ ने SP से की कार्यवाही की मांग

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जाखनौद से है। जहां दबंगों द्वारा एक आदिवासी परिवार की बेरहमी से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। मंगलवार को पीडित परिवार के साथ एसपी ऑफिस पहुंचे सहरिया विकास परिषद संघ ने लोगों ने इस मामले मैं कार्यवाही की मांग को लेकर एसपी से मदद की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार जाखनौद गांव के रहने वाले वाईसराम आदिवासी और उसकी बुजुर्ग मां के साथ बीते रोज गांव के दबंग सुधर सिंह यादव और मंजू यादव द्वारा उसके घर पर जाकर जाति सूचक गाली देकर लाठी डंडों से जमकर मारपीट कर दी। पीड़ित ने इसकी शिकायत पोहरी थाने में दर्ज कराई। लेकिन पुलिस ने मामले में दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
बता दे कि पीड़ित आदिवासी परिवार को न्याय दिलाने के लिए मंगलवार को सहरिया विकास परिषद संघ के लोगों ने एसपी ऑफिस में आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज किए जाने की मांग की है।