हाई-स्पीड CAR ने मारी BIKE को टक्कर: 200 मीटर तक बाईक को घसीटते हुए ले गई, 2 घायल

शिवपुरी। खबर शहर की थीम रोड़ बजाज शोरूम के सामने से आ रही है। जहां गत रात्रि 12 बजे के लगभग एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, कार का ड्राइवर इतने पर ही नहीं रुका, वह कार में फंसी बाइक को लगभग 200 मीटर दूर रेडियंट कॉलेज तक घसीटकर ले गया, इसके बाद कार को लेकर मौके से फरार हो गया। इस घटना में बाइक सवार दो लोग घायल हुए हैं। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। कोतवाली पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जसराजपुर गांव निवासी जंडेल परिहार उम्र 21 साल और राज राठौर उम्र 21 साल निवासी अमृत विहार कालोनी पल्सर बाइक पर सवार होकर बजाज शोरूम के सामने से होकर गुजर रहे थे। इसी दौरान कार ने बाइक में टक्कर मार दी थी। टक्कर मारने के बाद कार का ड्राइवर बाइक को घसीटते हुए करीब 200 मीटर तक ले गया।
जहां रेडियंट कॉलेज के सामने बाइक सड़क किनारे रखे पत्थरों से टकराने के बाद दूर जा गिरी, इसके बाद कार का ड्राइवर कार को मौके से भगा ले गया। बाइक में टक्कर के बाद बाइक सवार राज राठौर और जंडेल परिहार दूर जा गिरे थे। इस घटना में जंडेल गंभीर रूप से घायल हुआ है।
बता दें कि घायल राज राठौर के मुताबिक वह और जंडेल, राजेशवरी रोड़ स्थित सुमन बेकरी की दुकान बंद कर झांसी तिराहा पर बाइक में पेट्रोल भराने पहुंचे थे। इसके बाद हम लौट रहे थे इसी दौरान बजाज शोरूम के सामने पीछे आ रही तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी। इसके बाद कार बाइक को अपने साथ घसीटती हुई अपने साथ ले गई। राज ने बताया कि सड़क हादसे के बाद कुछ लोगों ने कार का पीछा किया था कार को कार के ड्राइवर में श्रीराम टाकीज में ढक के रख दिया था। जिसके लोगों ने फोटों भी खींच लिए थे। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
